ममता बनर्जी कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, हो सकता है बड़ा ऐलान

0

TMC Manifesto: लोकसभा चुनाव बेहद करीब आ गया है. इसका पहले चरण 19 अप्रैल को होने वाला है. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने लगभग अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस हो या बीजेपी या क्षेत्रीय पार्टी सभी ने लगभग अपने घोषणा पत्र की घोषणा कर दी है. लेकिन बंगाल में अलग चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अभी तक अपने घोषणा पत्र को जारी नहीं किया है. वहीं अब टीएमसी के घोषणा पत्र को लेकर एक बार यह खबर सामने आ रही है.

कल टीएमसी जारी करेगी घोषणा पत्र

इंडिया गठबंधन से अलग बंगाल में चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. दरअसल उन्होंने एक अलग अंदाज में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. वही लेकिन घोषणा पत्र जारी करने में टीएमसी अभी सबसे पीछे रह गई है. अब खबरों की माने तो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी कल अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें:- VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जाने कोर्ट में क्या हुआ

अकेले लड़ेंगी चुनाव

अब टीएमसी के घोषणा पत्र में क्या कुछ रहता है या तो देखने वाली बात होगी. बता दे पहले इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही टीएमसी ने अचानक से बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐसा माना गया कि कांग्रेस से सीट शेयरिंग में मामला फिट नहीं बैठ पाया. इसके बाद से ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था इसके साथ ही उन्होंने एक साथ 42 उम्मीदवारों की घोषणा भी करती थी. अब देखने वाली बात होगी कि कल टीएमसी द्वारा जारी किए जा रहे हैं घोषणा पत्र में क्या कुछ खास रहता है.

ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी रायबरेली से ये…, जाने कांग्रेस का मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.