TMC Manifesto: ममता बनर्जी की टीएमसी का घोषणापत्र हुआ जारी, NRC-CAA रद्द करने का किया वादा
TMC Manifesto: पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपना Manifesto (चुनावी घोषणा पत्र) जारी कर दिया है टीएमसी ने अपने मेनिफेस्टो में कई ऐसे वादे किये हैं, जिस पर सियासी घमासान हो सकता है, बीजेपी ने इसे लेकर अपना निशना साध दिया है। मेनिफेस्टो में टीएमसी ने CAA (नागरिकता संसोधन कानून) रद्द करने का वादा किया है इसके साथ ही टीएमसी ने एनआरसी और यूसीसी लागू नहीं होने देने का वादा किया है।
टीएमसी का घोषणापत्र
टीएमसी ने आज कोलकाता में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जो कि टीएमसी नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ। इसमें कई ऐसे वादे हैं, जिससे विवाद होना भी शुरू हो गया है। जैसे कि घोषणा पत्र के अनुसार, टीएमसी ने वादा किया है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA लागू नहीं होंगे देगी इसके साथ ही एनआरसी और यूसीसी भी बंगाल में लागू नहीं होने देने का वादा किया।
असम में बोली ममता बनर्जी
इस बीच असम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर एनआरसी, सीएए को रद्द कर देंगे असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर पूरे देश को ‘‘डिटेंशन कैंप’’ बना देगी अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है तो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को खत्म कर दिया जाएगा।
लोकतंत्र नहीं बचेगा- ममता बनर्जी
असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा और चुनाव नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया उन्होंने (बीजेपी) पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया है मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि धार्मिक आधार पर लोगों के बीच भेदभाव हो बनर्जी ने रैली में कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन जीतता है, तो एनआरसी, सीएए और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू नहीं होगी। हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद्द कर देंगे।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने नार्थ-ईस्ट रैली में दी बड़ी गारंटी, गरीबों के लिए बनेंगे 3 करोड़ नए घर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।