पश्चिम बंगाल में TMC नेता Saifuddin Laskar की दिनदहाड़े हत्या, माकपा समर्थकों पर शक!

0

Saifuddin Murder: पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार (13 नवंबर) को राज्य के दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन लस्कर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले में एक शख्स गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दरअसल जॉयनगर इलाके में बामुंगाची के टीएमसी क्षेत्र अध्यक्ष सैफुद्दीन लस्कर की उनके घर के पास कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

स्थानीय लोगों का बयान

स्थानीय लोगों ने बताया कि लस्कर के सपोर्टर ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. लस्कर की पत्नी पंचायत प्रधान हैं. टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि लस्कर की हत्या के पीछे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सपोर्टर का हाथ है. वहीं, आसपास के इलाकों के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थकों ने दावा किया कि घटना के बाद लस्कर के समर्थकों ने उनके घरों में तोड़फोड़ की और कुछ घरों में भी आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- IND Vs NED: दिवाली पर Team India का डबल धमाका, लीग स्टेज का आखिरी मैच 160 रनों से जीता

सुजान चक्रवर्ती का बयान

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के मेंबर सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि हर मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. हत्यारों को पकड़ने तथा साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को अच्छे जांच करनी चाहिए. उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सैफुद्दीन लस्कर की हत्या तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर आंतरिक कलह का नतीजा है, हमारी पार्टी को दोष देने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.