West Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल में TMC का दबदबा, CM Mamata ने कहा जनता को धन्यवाद
West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election 2023) के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं. पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा है. राज्य चुनाव आयोग (EC) द्वारा मंगलवार रात 11:30 बजे तक घोषित नतीजों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 30,391 सीटें जीत ली हैं. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) ने 8,239 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist) ने 2,534 सीटें जीती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 2,158 सीटें मिली.
भयंकर हिंसा के बीच हुए पंचायत चुनाव
बता दें कि शनिवार (8 जुलाई) को राज्य की कुल 63,299 सीटों पर मतदान हुआ था. हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 696 बूथों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था. हालांकि, सोमवार (10 जुलाई) को 696 बूथों पर हुए पुनर्मतदान में हिंसा की कोई खबर नहीं है.
ममता ने बंगाल की जनता को कहा ‘धन्यवाद’
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पंचायत चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया. बनर्जी ने एक बयान में कहा, ”मैं लोगों को तृणमूल कांग्रेस के प्रति उनके प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिलों में रहती है.