TMC-Congress फिर हुआ रार, Mamata Banerjee बोली- दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिल रही तीसरी सीट
TMC-Congress Seat Sharing: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने घटक दलों के साथ सीट बटंवारे का हल निकालने में जुटी है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मामला सुलझ गया है. परंतु पश्चिम बंगाल में अभी भी मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने फिर से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत करने की कोशिश की है. लेकिन इस बातचीत के सफल होने की संभावना कम ही है. क्योंकि टीएमसी अपने शुरुआती ऑफर से पीछे हटने वाली नहीं है.
बंगाल में नहीं बनेगी इंडिया गठबंधन में बात
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस बंगाल की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी. परंतु अब उसने अपने रुख में नरमी दिखाई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रुख इससे बदलता हुआ नहीं दिख रहा है. वह पहले ही कह चुकी हैं कि कांग्रेस को टीएमसी केवल दो लोकसभा सीटें दे सकती है. क्योंकि इतनी ही सीटों पर कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन ने बढ़ाया UK का सियासी पारा! सिख MP ने ब्रिटिश संसद में उठाए सवाल
कांग्रेस ने यूपी-दिल्ली में फाइनल किया सीट बंटवारा
गौरतलब है कि, अब कांग्रेस ने टीएमसी से तीन लोकसभा सीटें मांगी हैं. इन सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. ये तीन सीटें दार्जीलिंग, मालदा (उत्तर) और रायगंज हैं. बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर समझौता कर लिया है. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही करने की प्लानिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें:- भारत बनेगा 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष ने की भविष्यवाणी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.