US Open के फाइनल में Djokovic-Medvedev के बीच खिताबी जंग, तीसरी बार फाइनल में पहुंचे Medvedev

0

US Open 2023: विश्व के प्रसिद्ध खेलों में से एक टेनिस का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट US ओपन इस साल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. दरअसल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार (8 सितंबर) को अमेरिकी खिलाड़ी बेन शेल्टन को मात देकर US ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं जोकोविच US ओपन के फाइनल में 10वीं बार पहुंचे हैं.

बता दें कि रूस के डेनियल मेदवेदेव ने पिछले साल के विजेता कार्लोस अल्कारेज को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं. जहां उनका मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा. वहीं मेंस डबल्स के फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को हराकर अमेरिका के राजीव राम और जो सैलिसबरी विजेता बने हैं.

शेल्टन को हरा जोकोविच फाइनल में 

बता दें कि मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी बेन शेल्टन को हराया है. 3 बार के विजेता जोकोविच 10वीं बार US ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, जोकोविच 17वीं बार US ओपन में भाग ले रहे हैं. दिग्गज टेनिस खिलाडी जोकोविच ने शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (7/4) से हराया है. वहीं अब जोकोविच का फाइनल में सामना रुसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से होगा. वहीं मेदवेदेव तीसरी बार US ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.

जोकोविच के विरुद्ध फाइनल में उतरेंगे मेदवेदेव

दरअसल रुसी खिलाडी डेनियल मेदवेदेव ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पिछले सीजन के विजेता कार्लोस अल्कारेज को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार प्रवेश किया है. बता दें कि तीसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर 3 घंटे 19 मिनट के रोमांचक मैच में अल्कारेज को 7-6 (7/3), 6-1, 3-6, 6-3 से हराया. वहीं मेदवेदेव वर्ष  2021 में टूर्नामेंट के विजेता बने थे.

ये भी पढ़ें- Mirchi Baba का शिवराज सरकार के खिलाफ षड्यंत्र,, कहा- सत्ता से उखाड़कर बाहर फेंक देंगे

रोहन बोपन्ना की जोड़ी मेंस डबल्स में हारी

US ओपन मेंस डबल्स के फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के जोड़ी को अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी से हार का सामना करना पड़ा. राजीव-सैलिसबरी की जोड़ी ने 2-6, 6-3, 6-4 से बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को हरा दिया है.

बता दें कि राजीव-सैलिसबरी की जोड़ी लगातार तीसरी बार खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है. वहीं 43 साल 6 महीने के बोपन्ना ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश में भीगते हुए CM Shivraj का ऐलान, कहा- चुनाव जीतने पर किसानों को देंगे 6 हजार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.