Ben Stokes की वनडे वापसी पर Tim Paine ने उठाए सवाल, World Cup के लिए बताई टॉप 3 टीम का नाम

0

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है. इस खबर के बाद से वह लगातार क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन ने स्टोक्स की वापसी पर सवाल उठाए हैं. बता दें, इंग्लैंड टीम ने हाल ही में विश्व कप के लिए 15 अस्थायी खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की है, जिसमें टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स का नाम भी शामिल है.

टिम पैन ने उठाए स्टोक्स पर सवाल

गौरतलब है कि 32-वर्षीय बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया. इस बीच स्टोक्स की वापसी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन ने उनके संन्यास से वापस आने पर सवाल उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने हैरी ब्रूक को टीम से बाहर करने पर भी सवाल उठाया है. टिम पैन ने कहा कि स्टोक्स की वनडे में वापसी उनके स्वार्थ को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, एक बार फिर होगी Smriti Irani से सीधी टक्कर, UP Congress अध्यक्ष का ऐलान

पैन की वर्ल्ड कप के लिए भविष्यवाणी  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ने आगामी विश्व कप से पहले यह भी बताया कि इस विश्व कप में कौन सी टीमें जीत सकती हैं. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने की रेस में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे हैं. बता दें कि भारत में होने वाला वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि बेन स्टोक्स भी वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.