Tilak Varma ने Rohit Sharma की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया क्यों हैं उनके लिए सबसे खास?

0

Tilak Varma on Rohit Sharma: भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि उनकी दोनों पारियां भारत को जीत नहीं दिला सकीं, लेकिन ये साफ हो गया है कि ये बल्लेबाज टीम इंडिया का अगला भविष्य है. वहीं स्टार खिलाड़ी अपनी सफलता का श्रेय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दे रहे हैं.

तिलक ने की रोहित शर्मा की तारीफ

20 वर्षीय तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रन बनाए और रविवार को दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक बनाया. इसके साथ ही मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”रोहित शर्मा मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम हैं. वह मेरे खेल को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते हैं, वह मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है इसके बारे में मार्गदर्शन करते हैं.

उन्होंने कहा, ”मैं सुरेश रैना और रोहित शर्मा से लगातार संपर्क में हूं. मैं रोहित शर्मा से अधिक प्रेरित हूं, वह मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद करते हैं. उन्होंने मुझे मुंबई इंडियंस में बहुत कुछ सिखाया”

ये भी पढ़ें: एक बार फिर सदन में दहाड़ेंगे Rahul Gandhi, लोकसभा सचिवालय ने बहाल की संसद की सदस्यता

अपनी फिफ्टी समायरा को की समर्पित

गौरतलब है कि दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने के बाद तिलक वर्मा ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया. तिलक ने कहा, ”यह जश्न रोहित शर्मा की बेटी सैमी (समायरा) के लिए था. मैं सैमी के बहुत करीब हूं. मैंने उनसे वादा किया था कि जब भी मैं शतक या अर्धशतक बनाऊंगा, मैं उनके लिए जश्न मनाऊंगा. बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल (8 अगस्त) होगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.