World’s Toughest Exams: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में तीन भारतीय परीक्षाएं शामिल, देखें खास रिपोर्ट

0

World’s Toughest Exams: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की बात हो और भारतीय परीक्षाओं का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में JEE परीक्षा, UPSC परीक्षा, GATE परीक्षा को दुनिया की कठिन परीक्षाओं की श्रृंखला में शामिल किया गया है. एरुडेरा की ओर से एक लेख प्रकाशित किया गया है जहां तब से हर किसी को यह जानने की उत्सुकता हो रही है कि भारतीय परीक्षाओं का विश्व में क्या स्थान है. हम इस लेख के माध्यम से इन्हीं विषयों पर प्रकाश डाल रहे हैं, ताकि आपको अपने सवालों के जवाब आसानी से मिल सकें.

ये दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं हैं

Erudera रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की सूची में चीन की गाओकाओ परीक्षा पहले नंबर पर है. यह परीक्षा चीनी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि चीनी यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए छात्रों को अनिवार्य रूप से गाओकाओ परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. तभी प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में हर साल एक करोड़ से ज्यादा बच्चे गाओकाओ परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. इस परीक्षा को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह परीक्षा 9 घंटे तक चलती है.

ये भी पढ़ें: 137 दिन के राजनीतिक वनवास के बाद संसद पहुंचे Rahul Gandhi, सदन के बाहर लगे ‘जिंदाबाद’ के नारे

भारत की तीन परीक्षाएं शामिल

बता दें कि एरुडेरा द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा. को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की शृंखला में दूसरे स्थान पर है. यह परीक्षा भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए है. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी और अन्य भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं. इस परीक्षा के अलावा,यूपीएससी परीक्षा एरुडेरा की रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर है. दूसरी ओर, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), इस सूची में आठवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.