Seema Haider पर फिल्म बनाने को लेकर मिली धमकी, डायरेक्टर अमित जानी ने बॉम्बे HC में दायर की याचिका
Seema Haider Film: फिल्म निर्माता अमित जानी ने हाल ही में सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर आधारित अपनी फिल्म (कराची टू नोएडा) बनाने की घोषणा की है। जिसके बाद फिल्म निर्माता को इस मुद्दे पर फिल्म बनाने पर धमकियां मिल रही है। धमकियों को देखते हुए उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत याचिका दायर की है। डायरेक्टर भरत सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन द्वारा संचालित है। अपनी शिकायत याचिका में अमित जानी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर उन्हें कई बार धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से उन पर हमला करने की धमकी दे रही है क्योंकि वह उत्तर भारतीय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की विचारधारा को मानते है। तथा उसका अनुसरण भी करते है। फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा, कि यह फिल्म राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना से बनाई जा रही है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण पर लगाया आरोप
निर्माता जानी ने अपनी याचिका में कहा, कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से मिल रही हत्या और हमलों की धमकियों के बीच 27 अगस्त को मुंबई पहुंच रहे हैं। फिल्म निर्माता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को भी पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। अमित जानी द्वारा साझा किए गए एक संदेश में, उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से सुरक्षा और अन्य आवश्यक कार्रवाई की मांग की। अगस्त में अमित जानी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म (कराची टू नोएडा) की पुष्टि की थी। और आरोप लगाया था कि तब से उन्हें फोन व सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े
जांच एजेंसियां कर रही है मामले की जांच
सीमा ने अपने प्यार सचिन मीना से शादी करने के लिए आई थी। जो उत्तर प्रदेश के नोएडा का निवासी है, सचिन से मिलने के लिए कई देशों की सीमाएँ पार कर दीं। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। और अपने चार बच्चों के साथ नेपाल सीमा के रास्ते बस में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। उसने सचिन से शादी की और उसके साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहती है। हालांकि सीमा हैदर को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही देश की सुरक्षा एजेंसियां और उत्तरप्रदेश एसटीएफ की टीम सीमा हैदर के केस की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील एपी सिंह सीमा हैदर की तरफ से इस केस की पैरवी कर रहे है।
ये भी पढ़ें- सफल लैंडिंग के बाद Chandrayaan-4 की तैयारी में ISRO, जानें जापान की मदद से किस साल लॉन्च करेगा अगला मिशन!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.