इस गाने ने दी थी Kumar Sanu के करियर को उड़ान, बंदूक की नोक पर गवाया था सिंगर से गाना

0

Birthday Special: हिंदी के मशहूर फनकारों में से एक कुमार सानू जिनकी ख्याति देश विदेश तक फैली है. वह आज(20 अक्टूबर) को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुमार सानू सुरों के बेताज बादशाह हैं और वह आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. हालांकि कुमार सानू के यहां तक का सफर आसान नहीं था. तो आइए इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ अनसुनी बातों से रुबरु कराते हैं.

इस गाने ने बनाया स्टार

कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को कोलकाता में हुआ था. 90 के दशक में आई फिल्म आशिकी के गाने को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इसी फिल्म के गाने से कुमार सानू को असली सफलता मिली.

सिंगर ने बताया था कि एक बार वह पटना, परफॉर्म करने गए थे. वहां उन्होंने कुछ गाने गाए, जो लोगों को बेहद पसंद आए. वह ये देखकर हैरान रह गए कि कुछ लोग आगे राइफल लेकर बैठे हुए थे. फिर पता चला कि ये लोग गाना अच्छा लगने पर फायर करते हैं.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

राइफल के नोक पर गाया गाना

वही लोग जो राइफल लिए बैठे थे, वे मेरे पास आए और बोले कि सानू जी यह गाना फिर से गा दीजिए. तब मैंने कहा कि मैं कुछ और सुना देता हूं, लेकिन वे नहीं माने. फिर मैंने ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’ गाना उस दिन 16 बार गाया. बात उऩकी गानों की करें तो उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी है. कुमार सानू ने एक दिन में 28 गाने गाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.