जल्द बंद हो जाएगी Instagram और Facebook की ये सर्विस, ऐप रिसर्चर ने किया दावा
Instagram-Facebook: इंस्टाग्राम और फेसबुक कुछ फीचर फीचर कंपनी बंद करने की तैयारी में है. बता दें कि इससे लाखों सोशल मीडिया यूजर्स प्रभावित होने जा रहें है. एक रिपोर्ट में ऐप रिसर्चर ने यह दावा किया कि ये फीचर 45 दिन के अंदर बंद होने वाले है. अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो इन फीचर्स के बारे में जान लें, नहीं तो इंपोर्टेंट मैसेज, फोटो और वीडियो से हाथ धो सकते हैं.
ऐप रिसर्चर एलेसेंड्री ने किया पोस्ट
गौरतलब है कि ऐप रिसर्चर एलेसेंड्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें ये बताया गया कि फेसबुक मैसेंजर क्रोस ऐप मैसेजिंग सर्विस 45 दिनों के अंदर बंद हो सकता है. बता दें कि इसे अक्टूबर के महीने में बंद करने का अनुमान जताया जा रहा है. अगर आपने अभी तक अपने इंपोर्टेंट मैसेज, फोटो और वीडियो सेव नहीं किए हैं तो कर लें नही तो यह खोने पड़ सकते हैं.
2020 में हुई थी सर्विस की शुरुआत
आपको बताते चलें कि फेसबुक क्रोस सर्विस की शुरुआत सितंबर 2020 में हुई थी. वहीं इस सर्विस को शुरु करने के पीछे सबसे बड़ी वजह इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर बात करने की सुविधा देना था. बता दें कि यूजर्स ऐप को स्विच किए बिना लोगों से बात कर सकते हैं. इस फीचर को बंद करने के बाद यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम पर बात कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल
कंपनी ने अभी तक नहीं दी जानकारी
बता दें कि Meta कंपनी की ओर से अभी तक इस सर्विस को बंद करने के बारे में कोई भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई हैं. वहीं इस बात को लेकर अभी तक केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.