11 महीने बाद इस कीवी गेंदबाज की टीम में वापसी, World Cup में विपक्षी टीम को देगा 440 वोल्ट का करंट!

0

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. वर्ल्ड कप का पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होने वाला है. लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होने वाली है. जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जहां टीम में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की एंट्री हुई है. तेज गेंदबाजों की वापसी के बाद अब कीवी टीम को सिर्फ अपने कप्तान का इंतजार है. बता दें, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं.

11 महीने बाद ट्रेंट बोल्ट की वापसी

गौरतलब है कि ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की वापसी से न्यूजीलैंड फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों गेंदबाज एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और उनकी यही खूबी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. वर्ल्ड कप से पहले बोल्ट और जैमीसन का फिट होना न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है. बता दें, ट्रेंट बोल्ट ने 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने इससे पहले कुछ समय के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था.

विलियमसन की वापसी में समय लगेगा

न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 8 से 15 सितंबर तक खेली जाएगी. जहां हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले केन विलियमसन की वापसी को लेकर कोई खबर नहीं है. खबर है कि विलियमसन ऑपरेशन के बाद भी रिहैब में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम

टॉम लैथम (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.