10 लाख से भी कम बजट वाली इस शानदार SUV की हुई लांचिंग, एडवांस फीचर्स के साथ देगी जबरदस्त लुक
Citroen: सिट्रोएन ने हाल ही में भारत में अपनी मिड साइज रेंज एसयूवी C3 एयरक्रॉस को लॉन्च किया है, कंपनी की तरफ से इस शानदार SUV की X-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.45 लाख रुपये के बीच निर्धारित की है. ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह देश की सबसे किफायती मिड साइज एसयूवी है, इस कार में 5 और 7-सीटर का विकल्प उपभोगकर्ताओं को मिलता है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होता है.
पावरट्रेन का विकल्प मौजूद
नई C-3 एयरक्रॉस SUV में यूजर्स को सिंगल पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है, जिसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड दमदार पेट्रोल इंजन की पावर है, जो 110PS की पावर के साथ-साथ 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
C3 एयरक्रॉस U वेरिएंट फीचर्स
C3 एयरक्रॉस के यू वेरिएंट में हैलोजन हेडलैम्प्स, कवर के साथ 17 इंच के स्टील व्हील्स, सिंगल-टोन ब्लैक इंटीरियर, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट, मैनुअल एसी, पॉवर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM 12V फ्रंट सॉकेट चार्जर, लीनिंग स्टीयरिंग एडजस्ट, स्टीयरिंग पर MID कंट्रोल, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,Dual Front Airbag, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Aishwarya-Aaradhya, यूजर्स ने लिखा- इसका माथा रहस्य है…!
C3 एयरक्रास Plus Variant Features
C3 एयरक्रॉस के Plus Variant में Dual Tone Shade, स्किड प्लेटें, 5+2 सीटर optional, Adjustable Handrest, 5-सीटर में पार्सल शेल्फ, 7-सीटर में रियर रूफ एयर वेंट,10 इंच Touchscreen Infontment, Real defogger, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
C3 एयरक्रास Max Variant Features
सिट्रोएन की इस एसयूवी में 16-इंच के Diamond Cut Alloy Wheels के साथ-साथ एडवांसड फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है। इस कार में आधुनिक तकनीक से जुड़ी सभी सुविधाएं आपको देखने को मिल जाएंगी। अत: यह कार आपके बजट के लिए मोस्ट फेवरेबल कार हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Hot Blouse पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं Disha Patani, ट्रोलर्स बोले- पूजा है या फिल्मी पार्टी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.