32 साल तक सोती रही ये लड़की, जब उठी तो देखकर हर कोई रह गया हैरान, जानें क्या है मामला?
Sweden: स्वीडन में एक ऐसा चौका देने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला जिसका नाम करोलिना बताया जा रहा है, वह 32 साल तक गहरी नींद में सोती रही. करोलिना स्वीडन के ओकनो द्वीप पर अपने 4 भाई बहनों के साथ रहती थी. सबकुछ ठीक ही चल रहा था फिर एक दिन इस परिवार की जिंदगी में भूचाल आ गया. यह भी कहा जा रहा है कि यह महिला 32 साल बाद जागी जिसे देखकर सब हैरान रह गए.
ये था पूरा मामला ?
एक दिन करोलिना स्कूल से घर आते वक्त अचानक गिर गई जिस कारण उसके सिर में गहरी चोट आई. हालांकी कुछ समय बाद सिर की चोट तो ठीक हो गई परंतु 22 फरवरी 1876 को एक चौंकाने वाली घटना सामनें आई. उस वक्त करोलिना उम्र 14 साल की थी. बता दें कि एक दिन अचानक दांतों में दर्द की शिकायत थीं जिसके बाद वह सोने चलीं गई , पर उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि 32 साल बाद उसकी नींद खुलेगी.
ये भी पढ़ें-Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान
1908 में खुली आंख
करोलिना बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी परंतु उसका दिमाग पूरी तरह से एक्टिव था. गौरतलब है कि करोलिना के एक भाई का निधन हो गया था जिसके बाद करोलिना नींद में रोती हुई नजर आई थी. बता दें कि एक दिन नौकरानी ने 3 अप्रैल 1908 को करोलिना को जमीन पर रेंगते हुए देखा, वह काफी ज्यादा पतली नजर आ रहीं थी. उसके शरीर का रंग भी पीला पड़ चुका था. वहीं उसको रोशनी से दिक्कर भी महसूस हो रहीं थी. उसके जागने के बाद कई डॉक्टर और रिपोर्टर उससे जानकारी लेने पहुंचे परंतु उसे कुछ भी याद नहीं था.
ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.