IND-PAK मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11, जानें पिच का मिजाज और प्रिडिक्शन

0

India vs Pakistan Match Prediction: भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। 2023 एशिया कप में शनिवार 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाने वाला है। विश्वभर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच की सीमा चरम पर पहुंच जाती है. तो आइए इस स्टोरी में जानने की कोशिश करते है, कि इस मोस्ट-अवेटिड मैच में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। और साथ ही जानिए पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन.

पल्लेकल में होगा भारत का पहला मैच

जिस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच खेला गया था, उसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग लड़ी जाएगी. श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, वहीं बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

एक समय पर जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता था। तो माना जाता था, कि मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा। लेकिन अब हालात वैसे नहीं हैं. अब पाकिस्तान के मुकाबले भारत का भी बॉलिंग अटैक कुछ कम नहीं है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में भारत के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि, इस समय पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा और इमाम उल हक इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. साथ ही इफ्तिखार अहमद ने भी पिछले मैच में शतक जड़ अपनी लय वनडे फॉर्मेट में भी दिखा दी है. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन( विकेटकीपर), शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान) इमाम-उल-हक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस राऊफ, शाहीन अफरीदी, और नसीम शाह।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.