World Cup 2023: विश्व क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. लेकिन विश्व कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दुनिया भर की टीमों ने पूरी ताकत लगा दी है. यह विश्व स्तरीय टूर्नामेंट आगामी अक्टूबर-नवंबर में भारतीय धरती पर आयोजित किया जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम की नजर इस विश्व कप को जीतने पर होगी. आपको बता दें कि इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के सामने चुनौतियां इस प्रकार हैं.
2023 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की चुनौती
भारतीय टीम के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा के अलावा दूसरा अनुभवी ओपनर मौजूद नहीं है. जबकि 2011 में भारत के पास सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी मौजूद थी. आईपीएल में चोट के कारण बाहर हुए केएल राहुल की उपस्थिति पर अभी तस्वीर साफ नहीं है.
बाएं हाथ के बैटर का विकल्प नहीं
2011 में भारत के पास गौतम गंभीर, सुरेश रैना और युवराज सिंह के रूप में शानदार बांये हाथ के बल्लेबाज थे. जिन्होंने भारत को विश्वकप जीतने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पास बाएं हाथ के अनुभवी बैटर के विकल्प कम हैं
पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपर कौन ?
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर बल्लेबाज की है. सड़क दुर्घटना में चोटिल ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए है जिसके कारण भारत उनकी अनुपस्थिति को निश्चित तौर पर मिस करने वाला है.
गेंदबाजी भी है टीम इंडिया के लिए चुनौती
गेंदबाजी विकल्प की बात करें तो मोहम्मद शमी के साथ टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अभी पीठ की सर्जरी के बाद से मैदान पर नहीं लौट पायें हैं. बता दें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल तथा श्रेयस अय्यर अभी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में अपनी रिकवरी करने में जुटे है. ऐसे में इन तमाम चुनौतियों के साथ टीम इंडिया को खिताब की जंग लडनी होगी.