Rule Changes From July 2023: जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जेब हो सकती है खाली!
Rule Changes From July 2023: जून का महीना लगभग खत्म होने को है और नए महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि पिछले महीने के तरह ही आपका हिसाब-किताब इस महीने रहने वाला है तो आप गलत समझ रहे हैं. जी हां, आपको बता दें केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. तो चलिए इस खबर के जरिए जान लेते हैं कि आने वाले जुलाई महीने में क्या खास बदलाव किए जा रहे हैं.
CNG और PNG के दामों में बदलाव
जुलाई महीने में हर बार की तरह इस बार भी सीएनजी और पीएनजी गैसों की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा. कई भारतीय कंपनियां महीने की पहली तारीख को अपनी नई दरें जारी करती हैं.
रसोई सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
देश में तेल कंपनियों द्वारा हर बार गैस सिलेंडर के दाम बदले जाते हैं. पिछले दो महीने से घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके चलते आने वाले जुलाई में इनकी दरों में गिरावट देखने को मिल सकती है.
ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख
जो भी व्यक्ति हर साल अपना आईटीआर दाखिल करता है, उसे पता होगा कि आगामी जुलाई में आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने तय तारीख से पहले अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है.
विदेश में क्रेडिट कार्ड यूज़ पर TCS बढ़ा
बता दें कि जुलाई 2023 से बाहर के देशों में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए टीसीएस नियम लागू कर दिया गया है. इसके जरिए ग्राहकों को विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर टीसीएस देना अनिवार्य है.