Heart Patients के लिए बेस्ट हैं ये 3 स्मार्टवॉच; जानिए कीमत और मल्टीपल फीचर्स के बारे में

0

Best 5 Smartwatches for Heart Patients: आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं. हालाँकि, घड़ी के उपयोग की ज़रूरतें हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकती हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपनी सेहत के साथ-साथ खुद को फिट रखने के लिए घड़ी अपनाना चाहते हैं तो आप कुछ बेहतरीन घड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. आज हम खास तौर पर ऐसी स्मार्ट घड़ियाँ लेकर आए हैं जो दिल के मरीजों के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं, आइए जानते हैं इन घड़ियों की कीमत और खूबियां.

boAt Xtend

एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ boAt Xtend स्मार्ट वॉच बाजार में उपलब्ध है. यह हृदय रोगियों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. वॉच में 1.69 इंच एचडी डिस्प्ले है. इसके अलावा वॉच में स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, 14 स्पोर्ट्स मोड, मल्टीपल वॉच फेस, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर और 5 एटीएम जैसे फीचर्स हैं. अमेज़न पर boAt Xtend स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है.

Fastrack FS1 Pro Smart Watch

फास्ट्रैक एफएस1 प्रो स्मार्टवॉच दिल के मरीजों के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. इसमें 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो ऑलवेज ऑन सपोर्ट के साथ आता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फास्टट्रैक FS1 प्रो वॉच की कीमत 2,799 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Team India के सबसे चतुर कप्तान MS Dhoni से हुई 15 करोड़ रुपये की ठगी, जानिए पूरा मामला?

Apple Watch Series 9 Smart Watch

अगर आपका बजट 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो आप Apple Watch सीरीज 9 खरीद सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह वॉच 41,900 रुपये में बिक रही है. फीचर्स की बात करें तो वॉच में ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन और वॉटर रेसिस्टेंट है.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 से बड़े पर्दे पर लौटेंगी मंजुलिका Vidya Balan! रिलीज को लेकर आई जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.