7वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, साथ ही मिल सकते हैं, ये अतिरिक्त फायदे
7th Pay Commission Increment: केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों को जल्द ही दो बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक जारी हुई AICPI सूची के अनुसार मोदी सरकार आगामी आम चुनावों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा कर सकती है। अगर सरकार के द्वारा ऐसा किया जाता है, तो सरकार की ओर से कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। जिससे कर्मचारियों के वेतन में वृध्दि होगी।
महंगाई भत्ते से बढ़ेगी सैलरी
अगर सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तो उनकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, पेंशनर्स को भी पेंशन बढ़कर मिलने लगेगी। साथ ही खबर यह भी सामने आ रही है, कि सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही HRA में भी इजाफा कर सकती है। आपको बता दें, कि HRA अलग-अलग शहरों के हिसाब से बढ़ाया जाता है। HRA बढ़ाने के लिए शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर सदन में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। तो 18 हजार रुपये न्यूनतम वेतन पर सालाना बढ़ोतरी 8,640 रुपये होगी. वहीं अगर 56 हजार की न्यूनतम वेतन पर 26,880 रुपये महंगाई भत्ते में सालाना बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा पेंशनधारकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे करीब 1 करोड़ पेंशनधारकों और वेतनभोगियों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: उड़ गई Twitter की चिड़िया, Elon Musk ने जारी किया ब्रांड का नया LOGO
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार महंगाई भत्ते के साथ HRA में इजाफा होने की उम्मीद है। कर्मचारियों को मिलने वाले एचआरए में आखिरी बार साल 2021 में बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इस बार फिर से इसमें बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। और इस बार X कैटेगरी में आने वाले शहरों में 3 फीसदी, Y कैटेगरी में आने वाले शहरों में 2 फीसदी और Z कैटेगरी में आने वाले शहरों में 1 फीसदी तक HRA में बढ़ोतरी की जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।