Parliament Session: नए संसद में मंगलवार 18 सिंतबर को पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इस विशेष सत्र को शुरु होने से पहले चर्चा हो रही है कि सरकार इस सत्र में कुछ चौंकाने वाले बिल पेश कर सकती है. संसद के 75 साल के सफर पर बातचीत होगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र के बीच कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें से चार का खुलासा सरकार पहले ही कर चुकी है और बचे चार विधेयकों को लेकर अटकलें अभी जारी हैं.
सरकार देगी सरप्राइज!
केंद्रीय सरकार ने वैसे तो संसद के इस सत्र के लिए अपना एजेंडा बता दिया है लेकिन अटकलें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. इस विशेष सत्र पर कई दिनों से सियासत हो रही है. सरकार ने पहले यह कहकर चुप्पी साध ली थी कि विशेष सत्र से पहले एजेंडा जारी करने की कोई परंपरा नहीं रही है लेकिन कुछ दिन पहले एजेंडा का खुलासा करते हुए बताया कि विशेष सत्र में चार बिल पेस होंगे हैं जिनमें चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल सरकार और विपक्ष में मतभेद का मुद्दा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें– Gita Mehta: मशहूर लेखिका और Odisha CM की बड़ी बहन का निधन, PM Modi समेत दिग्गजों ने जताया दुख
सभी सांसद खिंचवाएंगे ग्रुप फोटो
बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा के सभी 795 सांसद सत्र के पहले दिन मंगलवार 18 सिंतबर को सुबह साढ़े नौ बजे ग्रुप फोटो खिंचवाने के लिए एकत्र होंगे और इसके बाद सभी सांसद संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. फोटो सेशन के दौरान समूह में तीन तस्वीरें ली जाएंगी. पहली तस्वीर में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होंगे, दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो सेशन में लोकसभा के सदस्य शामिल होंगे.
नई ड्रेस में नजर आएंगे संसद के कर्मचारी
गौरतलब है कि विशेष संसद सत्र से पहले,संसद कर्मचारियों के ड्रेस कोड में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो संसद के दोनों सदनों में लागू होगा. बता दें कि संसद भवन में पुरुष कर्मचारी गुलाबी रंग की कमल के फूल के डिजाइन से सजी क्रीम रंग की जैकेट और खाकी पैंट पहनेंगे. वहीं महिला अधिकारी भी गुलाबी साड़ी के साथ कमल प्रिंट वाला कोट पहनेंगी. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बनाई है.
ड्रेस पर विपक्ष ने जताई आपत्ति
वहीं, संसद के कर्मचारियों के एक वर्ग के लिए फूल की आकृति वाले नए ‘ड्रेस कोड’ ने सियासत तेज कर दी है. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी के चुनाव चिह्न ‘कमल’ के फूल को प्रचारित करने की एक ‘सस्ती’ रणनीति बताया है.
विपक्ष ने विशेष सत्र पर रखी ये मांग
आपको बता दें कि संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में विपक्ष ने मांग रखी की पांच दिवसीय संसद सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की जोरदार वकालत की. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के चयन प्रक्रिया में बदलाव नहीं करने का भी मुद्दा उठाया. इसके अलावा जाति जनगणना, महीला आरक्षण, CAG रिर्पोट,अडानी मामला, मणिपुर, मेवात सहित तमाम मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: सामान्य व्यक्ति से ‘Vikas Purush’ तक, ये है PM Modi के जीवन की प्रेरक यात्रा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं