योगी कैबिनेट में होगा बड़ा उलटफेर, इन विधायकों को मिल सकती है कुर्सी

0

UP Cabinet expansion: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा उलट फेर होने वाला है. दरअसल खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. ऐसे में कुछ नए लोगों को इस कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वही एक नाम जो सबसे ज्यादा आगे माना जा रहा है वह सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर का, खबरों के मुताबिक ओपी राजभर को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वही उनके साथ ही और भी कई नाम है जो कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं.

इन लोगों को मिल सकती है जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में अभी 8 से 9 पद खाली है. ऐसे में 5 से 6 विधायक जल्द ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वही हाल ही में एनडीए का साथ जुड़ने वाली राष्ट्रीय लोक दल के 9 में से किसी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं मंत्री की इस रेस में ओपी राजभर के साथ-साथ घोसी विधानसभा से विधायक और सपा से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह का नाम भी आगे चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- मणिपुर में फिर हुई बड़ी हिंसा, पुलिस अधीक्षक का ऐसे हुआ अपहरण

क्या है मामला?

बता दें कि भाजपा आने वाले विधान परिषद के 13 सेटों के चुनाव से पहले मंत्री मंडल में विस्तार करना चाहती है. ऐसे में अगर भाजपा को वोटों का सहारा लेना पड़े तो कोई भी साथी नाराज न हो. वहीं हाल ही में चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल एनडीए में शामिल हुई है. ऐसे में उनके 9 विधायकों में से किसी 1 को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. वहीं दारा सिंह घोसी उप चुनाव हार गए थें, जिसके बाद भाजपा ने उन्हे एमएलसी बनाया वहीं उनके भी मंत्री बनने की चर्चा तेज़ है.

ये भी पढ़ें:- Vikramaditya Singh ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले- मैं प्रेशर लेता नहीं, देता हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.