Paytm के शेयर में आया जबरदस्त उछाल, क्या आरबीआई ले सकती है बड़ा ऐक्शन

0

Paytm: आरबीआई के एक्शन के बाद संकट से घिरी पेटीएम कंपनी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगो का ऐसा भी मानना था की आरबीआई के इस एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर मार्केट में पूरी तरह से बिखर जायेंगे. लेकिन आज बाज़ार के खुलते ही जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयर में आज भरी उछल देखने को मिला. बाजार खुलने के थोड़ा देर बाद ही कंपनी के शेयर का भाव 496.75 रुपए पहुंच गया था.

आरबीआई ले सकती है बड़ा ऐक्शन

मार्केट और फाइनेंस पर नजर रखने वाली साइट मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई पेटीएम पेमेंट बैंक के लाइसेंस को रद्द करने पर विचार कर रही है. आरबीआई ने पहले ही पेटीएम पेमेंट बैंक को कारोबार बंद करने और ट्रांजेक्शन सेटेलमेंट के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है. वहीं ऐसा माना जा था है कि इसके बाद आरबीआई पेटीएम पर बड़ा ऐक्शन ले सकती है.

ये भी पढ़े:- गृह मंत्रालय के दफ्तर में सुरक्षा चूक, इस नियत से घुस रहा था अनजान व्यक्ति

वित्त मंत्री से मिले पेटीएम प्रोमटर

वहीं खबरों के मुताबिक इस वक्त आरबीआई की मंशा यही है. आरबीआई पेटीएम पर शिकंजा कसना चाहती है. वहीं अगर आरबीआई ऐसा कुछ करती है तो मुसीबत में फसी पेटीएम के लिए दिक्कतें और बढ़ सकती है. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है की आरबीआई इसको लेकर जल्द ही कुछ बड़ा फैसला लेने वाली है. वहीं खबरों की माने तो पेटीएम के प्रोमटर ने 6 फरवरी को इसके हवाले से देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात भी की है, हालाकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है.

ये भी पढ़ें:- UCC पर क्या बोले मौलाना मदनी, कहा ऐसा कानून हम नही…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.