INDIA गठबंधन में आया दरार, ममता-नीतीश-अखिलेश की नाराजगी के बीच बदली मीटिंग की तारीख

0

INDIA Alliance Meeting: देश में सभी राजनीतिक दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. पिछले दिनों 5 राज्यों के चुनावी परिणाम ने जहां भाजपा और उसके सहयोगी दलों में आत्मविश्वास भर दिया है. वहीं कांग्रेस की हार ने उसके और सहयोगी दलों को दुबारा मंथन करने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA Alliance की मीटिंग गुरुवार (6 दिसंबर) को दिल्ली में होने वाली थी. परंतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की नाराजगी की वजह से टल गई है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि अब 17 दिसंबर को INDIA Alliance की बैठक होगी.

कई नेताओं ने बैठक में आने से किया था इंकार

बता दें कि कांग्रेस के द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने आने से इंकार कर दिया था. जिसकी वजह से बैठक को स्थगित किया गया है. दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तबीयत ख़राब होने के कारण मीटिंग में आने से असमर्थता जताया था. इनके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घर में शादी का कार्यक्रम है, वो बैठक में शामिल नहीं होने वाली थी.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone की ‘Fighter’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया अपने किरदार का नाम!

कांग्रेस को 3 राज्यों में लगा झटका

बता दें कि कांग्रेस ने यह बैठक 5 राज्यों में चुनावी हार के बाद बुलाया था. बता दें कि कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस पार्टी केवल तेलंगाना में अपना इज्जत बचा सकी. गौरतलब है कि इंडिया अलायंस की पिछली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने की थी. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- Amitabh ने बहु Aishwarya के खिलाफ उठाया बड़ा कदम! क्या बच्चन फैमिली में फिर बढ़ा विवाद?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.