भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप के मैच की तारीखों में हो सकता है बदलाव, फैंस को होगी निराशा

0

IND V PAK World Cup 2023: आगामी अक्टूबर-नवंबर में भारत आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2023) की मेजबानी करने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड आगामी विश्वकप के लिए पुख्ता तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच क्रिकेट के फैंस को विश्वकप में जिस मुकाबले का इंतजार है। वह है भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला। इस मुकाबले का इंतजार दुनियाभर में भारत और पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट फैंस काफी सालों से कर रहे है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर टक्कर आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलती है।

तारीखों में हो सकता है, बदलाव

विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा, लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम पर खेले जाने की घोषणा आईसीसी कर चुकी है। लेकिन इसी बीच खबर सामने आ रही है। कि इस मैच की तारीखों में बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, कि सुरक्षा कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान के मैच शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

जय शाह ने राज्यों को लिखा पत्र

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विश्वकप के मैचों का आयोजन करने वाले राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है। इस मीटिंग में बोर्ड सदस्यों को अहमदाबाद में सुरक्षा इंतजामों के बारे में बता सकता है।साथ ही भारत और पाकिस्तान के मैच की नई तारीख भी तय की जा सकती है

ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

क्रिकेट फैंस को लगेगा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की यदि तारीखों में बदलाव किया जाता है। तो इससे क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। अहमदाबाद में 1 लाख दर्शकों के मैच देखने की क्षमता है। होटल्स और फ्लाइट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में, यदि मैच की तारीखों में बदलाव होता है। तो क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.