समाजवादी पार्टी में हो सकती है बड़ी बगावत, 10 दिसंबर को लखनऊ में बैठक करेंगे बागी नेता
UP Politics: समाजवादी पार्टी से बागी हुए नेताओं ने अपना एक अलग मोर्चा बना लिया है। जिसका नाम स्वाभिमान समाजवादी पार्टी मोर्चा रखा गया है इसकी शुरुआत 10 सितंबर को लखनऊ से होगी. पार्टी के बागी नेताओं का कहना है, कि नई पार्टी के बैनर तले सपा से बागी और नाराज नेताओं को जोड़ा जाएगा. सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, युवाजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव और पार्टी की वरिष्ठ नेता पीडी तिवारी को जब पार्टी से निकाला गया तो उन्होंने स्वाभिमान समाजवादी पार्टी मोर्चा का गठन किया है। इस दल ने पार्टी के रूप में मान्यता लेने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है.
10 सितंबर को होगी नेताओं की बैठक
स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा के नेताओं ने दावा किया, कि पिछले 15 दिन में उन्हें करीब 50 से ज्यादा जिलों का दौरा कर पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं से बातचीत की है. 10 सितंबर को लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में प्रदेश भर के नेताओं समाजवादी चिंतक शामिल होंगे.
अखिलेश यादव की नीतियों से निराश
समाजवादी पार्टी के बागी नेता बृजेश यादव ने आरोप लगाया, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों की वजह से पार्टी के ज्यादातर नेता निराशा चल रहे हैं. वहीं, प्रदीप तिवारी का कहना है, कि मुलायम सिंह यादव ने जिस उद्देश्य को लेकर सपा का गठन किया था। अब उसके नेता रास्ते से भटक गए हैं. पीडी तिवारी ने बताया, कि 10 सितंबर को स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा के पार्टी मोर्चा के बने बैनर तले लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, अलीगढ़ विश्वविद्यालय सहित अन्य विभिन्न विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद IPL 2024 में दिखेंगे Mitchell Starc, बताया क्यों नहीं लिया इतने सालों तक हिस्सा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.