त्योहारों की वजह से World Cup आयोजन में आ रही दिक्कतें, अब तक 9 मैच हो चुके है रीशेड्यूल

0

World Cup 2023: हिंदुस्तान अक्टूबर-नवंबर महीने में त्योहारों के रंग में डूबा होता है. इस दौरान भारत में विश्व कप 2023 का ओयजन एक बहुत बड़ी चुनौती है. वहीं कई बार सुरक्षा चिंताओं के कारण शेड्यूल में बदलाव पहले भी देखा जा चुका है. इस बीच खबर है कि 29 सितंबर को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाने वाले है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बिना किसी भी प्रशंसक के होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के विश्व कप के टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो को निर्देश जारी करेगा कि वह उन लोगों को पैसे लौटाए जिन्होंने मैच के लिए टिकट बुक किए हैं.
दरअसल एक बीसीसीआई अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि खेल बिना दर्शकों के खेला जाएगा और जिन लोगों ने टिकट बुक किए हैं, उनके पैसे वापस लौटाए जाएंगे. दरअसल हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से मैच को स्थगित करने के लिए कहा था. इसलिए अब यह निर्णय लिया गया है मैच दर्शकों के बगैर होगा.

9-10 अक्टूबर को हैदराबाद में लगातार 2 मैच

दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने पहले 9-10 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लगातार दो मैच कराने पर भी चिंता जताई थी. 10 अक्टूबर का मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच है और 9 अक्टूबर का मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच है. एक मैच के लिए लगभग 3,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और जिस होटल में पाकिस्तान टीम को ठहराया जाएगा. वहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rohit Shetty की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Shweta Tiwari, फिल्म का नाम सुनकर फैंस एक्साइटेड

विश्व कप का शेड्यूल पहले भी बढ़ाया गया है

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए मूल शेड्यूल में पहले से ही भारी बदलाव किया जा चुका है, लगभग नौ मैचों को रीशेड्यूल किया गया है. दरअसल भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, यह नवरात्रि का पहला दिन है, जिसे पूरे गुजरात में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में यह मैच अब 14 अक्टूबर को होगा.
वहीं इसके अलावा कोलकाता पहले 12 नवंबर को पाकिस्तान – इंग्लैंड मैच की मेजबानी करने वाला था, परंतु इस दिन बंगाल में काली पूजा है, अब यह मैच 11 नवंबर को होगा. गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP में BJP के जन-आशीर्वाद के बदले कांग्रेस की जन-आक्रोश यात्रा, पार्टी जनता से करेगी 11 वादे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.