मोटापे को अपनी ताकत बनाकर जीती दुनिया, पर्दे पर आएगी Hetal Dave के संघर्ष की कहानी

0

Hetal Dave Story Sumo Didi: बॉलीवुड में बहुत पहले से कई बड़े लोगों पर बायोपिक बन चुकी हैं.जिसको दर्शको ने खूब पसंद भी किया है. वहीं, अब एक नई बायोपिक बड़े पर्दे पर दस्तक देने को है, जो देश की पहली सूमो पहलवान की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म का नाम ‘सूमो दीदी’ (Sumo Didi) रखा गया है. बता दें कि फिल्म का प्रीमियर 27 अक्टूबर को 36वें टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (36th Tokyo International Film Festival) में हो चुका है.

फिल्म का फैंस को इंतेजार

इस फिल्म की कहानी देश की पहली सूमो रेसलर हेतल दवे पर बेस्ड है, जिसको अब दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. जयंत रोहतगी के निर्देशन में बनी इस फिल्म प्रीमियर एशियन फ्यूचर सेक्शन में किया गया. हालांकि, इस फिल्म फेस्टिवल का शुरुआत 23 अक्टूबर को हो चुका है, जो 1 नवंबर तक चलेगा. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस भी इंतेजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahil Rasheed (@sahilrasheed)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriyam Bhagnani (@shriyambhagnani)

ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!

रेसलर हेतल दवे की उपल्बधी

देश की पहली महिला सूमो रेसलर हेतल दवे (Hetal Dave) हैं. हेतल दवे ने कई इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कई विदेशी पहलवानों को पटखनी भी दिया है. इतना ही नहीं, साल 2008 में हेतल दवे का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में भी दर्ज है. हेतल ने पोलैंड, फिनलैंड और ताइवान जैसे देशों में हुए टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत दर्ज कराया है.
फिल्म में श्रीयम भगनानी (Shriyam Bhagnani), हेतल दवे (Hetal Dave) के किरदार में नजर आएगी. इनके अलावा फिल्म में चैतन्य शर्मा, नितेश पांडे और राघव जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें-  Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.