“इंडिया की जगह भारत शब्द का हो इस्तेमाल”, RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने की देशवासियों से बड़ी अपील

0

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने लोगों से बड़ी अपील की है. मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इंडिया की जगह भारत नाम का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस देश का नाम सदियों से इंडिया नहीं बल्कि भारत ही रहा है. इस कारण हमें अपना पुराना नाम ही रखना चाहिए.

दरअसल, मोहन भागवत सकल जैन समाज के एक कार्यक्रम को संबोंधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदियों से हमारे देश का नाम भारत ही है. भाषा कोई भी हो लेकिन नाम एक ही रहता है. वहीं, भागवत कहा,’हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का उपयोग करने की बजाय भारत का शब्द का इस्तेमाल शुरु करना चाहिए. तभी बदलाव आएगा. हमें हमारे मुल्क को भारत कहना होगा औऱ यही हमें दूसरों लोगों को समझाना होगा.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू

बता दें कि इससे पहले मोहन भागवत ने शुक्रवार को (1 सितंबर 2023) को कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हर भारतीय व्यक्ति हिंदू है. वहीं भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदूत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ये भी पढ़ें- Karachi To Noida के बाद Bigg Boss में दिखेंगी Seema Haidar? Kapil Sharma Show से भी आया ऑफर

हर व्यक्ति है ‘हिंदू संस्कृति,पूर्वजों से संबंधित

वहीं, भागवत जी ने एक कार्यक्रम के कहा कि यह एक सच्चाई है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. वैचारिक रूप से हर भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं. जो लोग भारत में हैं, वो सब हिंदू संस्कृति और हिंदू पूर्वजों की भूमि से संबंधित हैं, इसके अलावा और कुध भी नहीं है.

भागवत ने आगे कहा कि कुछ लोग समझ गए हैं, वहीं, कुछ लोग समझने के बाद भी अपनी आदतों और स्वार्थ के लिए इस पर अमल नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं या भूल गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में हमारी विचारधारा रकी बहुत मांग है. इस विचारधारा का वास्तव में कोई विकल्प नहीं है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.