इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म ने जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड, पूरी दुनिया में मचाया तहलका, जानें कौन है ये चाइल्ड आर्टिस्ट?

0

Soorarai Pottru: हर इंसान के अंदर अपना एक अलग हुनर होता है. कोई भी अपने हुनर से अपनी अलग पहचान बना सकता है. कुछ लोग जल्दी सफल हो जाते हैं, तो कुछ लोगों को थोड़ा टाइम लग जाता है, लेकिन अगर आपके अंदर टेलेंट है, तो आपको कोई दबा नहीं सकता. आज हम आपको एक ऐसी ही बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हालिया रिलीज फिल्म से तो धमाल मचाया है ही साथ ही उनकी पहली फिल्म ने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं आइए जानते हैं..

5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते

हम बात कर रहे हैं सात साल की बाल कलाकार इयाल की, जिन्होंने सूर्या संग फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ से अपने करियर की शुरूआत किया. यह फिल्म बेहुत सफल रही और इसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फीचर, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन की श्रेणियों में 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ILAN IYAL (@ilan_iyal)

बता दें कि अभिनेत्री इयाल की हालिया रिलीज ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई किया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. इयाल विजय और तृषा कृष्णन अभिनीत हालिया ब्लॉकबस्टर ‘लियो’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में अभिनेत्री विजय की बेटी की भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

इयाल कौन है

बता दें कि इयाल जाने- माने तमिल अभिनेता अर्जुनन की बेटी हैं. उनके पिता कधलील सोधापुवधु इपाडी (2012), टिक टिक टिक (2018) और ओह माय घोस्ट (2020) जैसी तमिल फिल्मों में हास्य भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, इयाल भी साल 2022 में तमिल फिल्म मिशन: चैप्टर 1 अच्चम एनबधु इल्लाये में नजर आई थी.

Soorarai Pottru Actress Iyal

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.