सुरों के बेताज बादशाह Ustad Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में निधन, जानिए उनके मशहूर गाने

0

Rashid Khan Demise: भारतीय संगीत जगत के दिग्गज संगीतकार उस्ताद राशिद खान का मंगलवार (9 दिसंबर) को निधन हो गया. सुर सम्राट ने 55 साल की आयु में अंतिम सांस ली. दरअसल, उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. जिसका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. वहीं अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि हमने बहुत कोशिश की. परंतु हम असफल रहे, उनका दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया.

बंगाल की मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

बता दें कि गायक उस्ताद राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि अब राशिद खान नहीं रहे. दरअसल, उस्ताद राशिद खान की तबीयत पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आने के बाद बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. उन्होंने शुरुआत में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया. फिर बाद में उन्होंने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज जारी रखने का विकल्प चुना.

ये भी पढ़ें- पैपराजी पर फिर भड़के Saif Ali Khan, बोले- खेल के मैदान को फिल्म इवेंट मत बनाइए

इन फिल्मों के गानों को दी थी आवाज

उस्ताद राशिद खान ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए’ आओगे जब तुम’ को अपनी आवाज दिया था. जो काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा ‘माय नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे. अपना शुरुआती ट्रेनिंग नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से लिया था. राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे. 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी.

ये भी पढ़ें- मालदीव विवाद पर Sharad Pawar ने PM मोदी के समर्थन में दिया बयान, बोले- कोई भी दूसरे देश का नेता पीएम के खिलाफ बोलेगा तो…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.