Karva Chauth 2023: इस वर्ष 1 नवंबर को पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा. उस दिन महिलाएं अपने पती की लंब उम्र के लिए व्रत रखती है. रात को चांद और पति का दीदार कर व्रत खोलती है. इस त्योहार को बड़े ही प्यार और धूम-धाम से मनाया जाता है. केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारें भी इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. वहीं, करवाचौथ का जश्न बॉलीवुड की फिल्मों में भी मनता आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार कब बॉलीवुड में करवाचौथ पर गाना कब फिल्माया गया था? नहीं जानते तो कोई बात नहीं, मैं आपको बताती हूं.
‘आज है करवाचौथ सखी’
बॉलीवुड में इसका आगाज आज से 49 साल पहले 1964 में आई फिल्म ‘बहू बेटी’ से हुई थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी. इसी फिल्म में ही सबसे पहले करवाचौथ का जश्न मनाया गया था और इसके ऊपर एक गाना भी फिल्माया गया था. गाना का नाम था ‘आज है करवाचौथ सखी’. उस वक्त इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. गाने को आवाज आशा भोसले ने दिया था. वहीं, इस गाने में अभिनेत्री माला सिन्हा और मुमताज नजर आई थीं. गाना में सभी पत्नियां अपनी पति की लंबी उम्र के लिए दुआं मांगती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव
फीमेल ओरिएंटेड फिल्म
फिल्म को डायरेक्ट टी प्रकाश राव ने किया था. जिसमें अशोक कुमार, जॉय मु्र्खजी, माला सिन्हा, महमूद और मुमताज जैसे उम्दा कलाकार अहम भूमिका में थे. ये फिल्म एक फीमेल ओरिएंटेड थी, जिसमें माला सिन्हा ने शांता नाम का किरदार की भूमिका थी, जो अपनी आजादी और सम्मान के लिए समाज के खिलाफ खड़ी होती है.
ये भी पढ़ें- Sanjay-Sisodia के बाद ED का Kejriwal को समन, आबकारी नीति मामले में 2 नवंबर को होगी पूछताछ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.