Amitabh Bachchan की स्ट्रगलिंग से सुपरस्टार तक की कहानी! Big B बनाने में इस एक्टर का है बड़ा हाथ

0

Amitabh Bachcha Superstar: अमिताभ बच्चन, जिनका नाम सुनते ही लोग खड़े हो जाते हैं, आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। भले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में की हो, लेकिन पहचान 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से मिली। अब ये मत सोचिए कि अमिताभ बस सीधे-सीधे सुपरस्टार बन गए। उनके संघर्ष की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

मुंबई की सड़कों पर रातें

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन रेडियो में काम मांगने गए। रेडियो वालों ने कहा, ‘भाई साहब, आपकी आवाज बहुत भारी है, यहां नहीं चलेगी।’ हाइट इतनी की फिल्मों के रोल भी नहीं मिल रहे थे। लगता था कि बस कोई छोटा रोल ही मिल जाए तो सब सही हो जाए।

कोलकाता में रहकर मुंबई का सपना

अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर कोलकाता की एक शिपिंग फर्म में काम करने लगे और वहां ब्रोकर भी बन गए। लेकिन दिल था कि मुंबई की ओर भाग रहा था। आखिरकार मुंबई आए, जहां कई विज्ञापन ऑफर हुए लेकिन अमिताभ ने ठान ली थी कि वे सिर्फ फिल्मों पर ही फोकस करेंगे।

मुंबई में स्ट्रगल 

मुंबई में बिना किसी गॉडफादर के स्ट्रगल शुरू हुआ। भूखे पेट स्टेशन पर सोना, छोटे-मोटे काम करना और कभी-कभी मुंबई की सड़कों पर भी सोना पड़ा। ऐसा नहीं है कि मुंबई ने अमिताभ को हाथों-हाथ लिया। उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में बताया है कि कई रातें सड़कों पर गुजारी हैं।

शशि कपूर का फिल्मी ट्विस्ट

अब आते हैं असली मजेदार किस्से पर शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक बार अमिताभ शशि कपूर की ही फिल्म में भीड़ का हिस्सा बन गए थे? जब शशि कपूर ने शूट के बाद सीन देखे तो डायरेक्टर से कहा, ‘इस लड़के का सीन काट दो।’ और फिर अमिताभ से बोले, ‘दोबारा ऐसा काम मत करना, नहीं तो तुम कभी स्टार नहीं बन पाओगे। अब सोचिए, अगर उस दिन शशि कपूर ऐसा नहीं करते, तो क्या अमिताभ बच्चन आज के बिग बी बन पाते?

बिग बी की बुलंदियां

80 के दशक में बड़े-बड़े स्टार्स का दबदबा था, लेकिन अमिताभ बच्चन मेकर्स की पहली पसंद बन गए। एक बार जो उन्होंने सफलता की सीढ़ी पर कदम रखा, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज, अमिताभ बच्चन 3500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं झेला। अमिताभ बच्चन की कहानी में संघर्ष भी है, और संघर्ष के बाद सफलता का ऐसा तड़का है कि हर किसी को प्रेरणा मिल जाए।

ये भी पढ़ें- Monalisa Viral Photos: इस एक्ट्रेस की बिंदास ब्यूटी देख इंटरनेट हुआ हॉट फ्लैश का शिकार! देखें तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.