Amit Shah की भविष्यवाणी पर भारी सर्वे की कहानी, कौन मारेगा पश्चिम बंगाल में बाजी?
Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. हर पार्टी चुनाव कि तैयारियों में लग गयी है. पक्ष-विपक्ष के बीच भी दलों के गोलबंदी का दौर शुरू हो गया. एक धड़े को भारतीय जनता पार्टी तो दूसरे धड़े को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य उन राज्यों में बेहतर करने का है. जहां वे अभी तक नहीं कर पाए हैं. उसी में से एक राज्य है पश्चिम बंगाल जहां तृणमूल कांग्रेस का शासन है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल के 42 सीटों में से 18 जीता था. बाकि बचे 22 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली थी. लेकिन बाद में बीजेपी के बहुत सारे MP ने दल बदल लिया. पंचायत चुनाव के सफलता के बाद बीजेपी राज्य में आत्मविश्वास से लबरेज़ नज़र आ रही है.
सर्वे में कौन मार रहा बाजी
एक न्यूज़ चैनल के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को 6 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वही दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस को 7 सीटों के फायदे के साथ 29 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस एक सीटों के नुकसान के साथ 1 सीट पर सिमटती दिख रही है. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 2, बीजेपी ने 18 और तृणमूल ने 22 सीटें जीती थी. इस चुनाव में बीजेपी-तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
ये भी पढ़ें: मास्टर ने की Stuart Board के “शानदार करियर” की प्रशंसा, कहा- क्रिकेट इतिहास में अंकित रहेगा आपका नाम
अमित शाह ने क्या की थी भविष्यवाणी?
कुछ दिनों पहले एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कहा था कि लिखकर रखना भाजपा 2024 चुनाव में 35 सीटों पर चुनाव जीतेगी.. गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी नहीं चाहती कि बंगाल के किसानों के खाते में केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि का पैसा आये. इसीलिए ममता दीदी ने इस पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.