विश्व में बज रहा सनातन धर्म का डंका, South Africa में बन रहा दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा मंदिर

0

South Africa Swami Narayan Temple: हिंदुस्तान ही नहीं पुरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बजने लगा है. सऊदी अरब के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर का निर्माणकार्य 2025 तक पूरा हो जाएगा. यह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका बल्कि दक्षिण गोलार्ध में हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर होगा. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका मंगलवार को भारत से रवाना हुए हैं. भारतीय समुदाय उनके सामने मंदिर का 3D प्रेजेंटेशन देगा।

बन रहा भव्य मंदिर

दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग में स्वामी नारायण मंदिर का निर्माण 14.5 एकड़ भूमि पर हो रहा है. जिसमें 34,000 वर्ग मीटर का कल्चरल सेंटर, 3000 सीटों का ऑडिटोरियम, 2000 सीटों की क्षमता का बैंक्वेटिंग हॉल, एक रिसर्च सेंटर, क्लासेज, प्रदर्शनी और मनोरंजन केंद्र और अन्य सुविधाएं हैं. स्वागत समिति के सदस्य नरेश रामतार ने कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले जोहान्सबर्ग और आसपास रहने वाले भारतीय समुदाय से मिलेंगे. उसके बाद उन्हें मंदिर की 3डी मॉडल दिखाया जाएगा।

Swami Narayan Temple in South Africa

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge का MP में चुनावी शंखनाद कहा- ‘भाजपा जनादेश का करती है अपमान’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक रिश्तों की 30वीं वर्षगांठ

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह जोहान्सबर्ग में मौजूद नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के लिए उत्सुक हैं. यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस साल ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Seema Haidar ने PM Modi समेत इन कैबिनेट मंत्रियों को भेजी राखी, संघ प्रमुख भागवत का नाम भी शामिल

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.