The Sabarmati Report Teaser Release: गोधरा ट्रेन हादसे पर बनी फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में आ गई है। अगस्त में रिलीज हो रही इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म अयोध्या से साबरमती जा रही ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है। फिल्म 3 मई को रिलीज होनी थी पर कुछ कारणों से रिलीज का समय बदल दिया गया। अब यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर 28 मार्च को पर रिलीज हो चुका है।
स्टार कास्ट और निर्देशन
12th फेल के बाद विक्रांत मैसी एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में अग्निकांड का हिस्सा होंगे विक्रांत मैसी। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है।
टीजर की शुरुआत
टीजर के शुरुआत में अयोध्या से निकली ट्रेन पर कुछ लोग पत्थर मारते दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। विक्रांत ट्रेन हादसे में जल कर मरे 59 लोगों का सच सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। टीजर में दिखाए एक दृश्य में विक्रांत हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए लोगों को प्रोत्साहित करते भी दिखाई दे रहे हैं।
ट्रेन हादसा और सच खोजने का कोशिश
27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने की घटना को सबने राजनैतिक या तो धार्मिक नजरिए से देखने की कोशिश की है। अब 22 सालों के बाद इस पर फिल्म बनने जा रही है जिसको लेकर सबके अपने-अपने विचार है। हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म ने खासी सुर्खियां बटोर ली है जिसकी वजह है फिल्म में उठाया गया मुद्दा। टीजर में पत्रकार की भूमिका में दिख रहे विक्रांत बार-बार सच सबके सामने लाने की बात कर रहे हैं।
टीजर और विक्रांत को लेकर एक्साइटेड दिखे फैंस
3 महीने पहले रिलीज हुए टीजर को अब तक 27 लाख बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस विक्रांत को इस फिल्म में काम करते देखने को कमाल का अनुभव करने की बातें कह रहे हैं। गुजरात में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। आग लगने का कारण हमेशा ही विवादों से घिरा रहा है। ऐसे में ये देखना होगा की यह फिल्म इस घटना को कितना निष्पक्ष होकर दर्शकों के सामने पेश कर पाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।