Sanatan Dharma की जड़ें अब होंगी और बुलंद, इस दिन राजा रामचंद्र का होगा अयोध्या में आगमन, जानें पूरी जानकारी

0

Ram Mandir Inauguration: हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम विवाद का सबसे बड़े कारणों में से एक है राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद. साल 2019 में सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद राम मंदिर को बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जो लगभग पूरा हो गया है. इसी बीच राम मंदिर में रामलाल के विराजने की तारीख भी सामने आ गई है. इस खबर के सामने आते ही सनातन धर्म के अनुयायियों में खुशी की लहर दौर पड़ी है. उनलोगों के खुशी का सबसे बड़ा कारण है, रामलला के दर्शन का इंतजार समाप्त होना है.

बता दें कि भगवान मर्यादा पुरुषोतम रामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ अगले साल अच्छा मुहूर्त देखकर धूमधाम से होगा. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद नजर आएंगे, उनको भी राम मंदिर स्थापना पूजा में आने का निमंत्रण दिया गया है.

अगले साल जनवरी में शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि राम मंदिर में रामलला की स्थापना की शुभ मुहूर्त जनवरी 2024 में मिली है. सूत्रों के अनुसार मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक शुभ मुहूर्त है. वहीं सनातन धर्म के विद्वान पंडितों ने 3 शुभ मुहूर्त निकाले हैं. जिसमें 22 जनवरी की तारीख स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त में मानी जा रही है. पंडितों के मुताबिक 22 जनवरी को पुष्प नक्षत्र के साथ अभिजीत मुहूर्त बन रहा है, इसीलिए 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra में Lok Sabha चुनाव को लेकर BJP का सर्वे, जनता ने की उम्मीदवार बदलने की मांग

स्थापना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद 

गौरतलब है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र जी के मंदिर कला स्थापना भव्य होने वाला है. जिसको देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने अभी रामलला की स्थापना की तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं भवन निर्माण समिति, विश्व हिन्दू परिषद और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के बीच बैठकों का दौर जारी है, अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. बता दें कि ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेज दिया है. वैसे अभी प्रधानमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- Gauahar के खिलाफ Rakhi के लिए मैदान में उतरीं Sherlyn, कहा- उमरा जाते समय ट्रोल नहीं करना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.