2024 के लोकसभा चुनावों की राह नहीं आसान, 2019 चुनावों में इन राज्यों में नहीं खुला था BJP का खाता

0

Lok Sabha Elections 2024: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हाल में हुए कुछ राजनीतिक सर्वे को सही माना जाए तो सत्ताधारी बीजेपी की 18वीं लोकसभा में स्थिति मजबूत दिख रही है। अगले साल अप्रैल-मई में संभावित आम चुनाव में बीजेपी फिर से वापसी कर सकती है। इसके बावजूद देश के कुल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों पर नजर डाली जाए। तो कुल मिलाकर 11 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सत्ताधारी बीजेपी पिछले 2019 के लोकसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

इन 11 जगह बीजेपी को नहीं मिली थी एक भी सीट

दक्षिण के तीन प्रमुख राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में बीजेपी को एक सीट भी नहीं मिल पाई थी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के भी कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर बीजेपी की स्थिति काफी कमजोर थी। इन तीन राज्यों के अलावा सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड के अलावा पुडुंचेरी भी शामिल हैं। वहीं लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दादर व नगर हवेली में भी बीजेपी को अपना वोटबैंक जुटाना कड़ी चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

बीजेपी को करनी होगी कड़ी मश्क्कत

महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के अलावा बीजेपी के सामने नवगठित हुए महागठबंधन इंडिया से लड़ने की भी कड़ी चुनौती है। सरकार के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते उत्तर व मध्य भारत के कई इलाकों में भी बीजेपी को नुकसान हो सकता है। हालांकि, कड़ी लड़ाई के बीच 2024 में राम मंदिर का भी उदघाटन भी होने वाला है। जिसके चलते बीजेपी बड़े वोटबैंक को साधने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.