Netflix पर The Railway Men ने गाड़े कामयाबी के झंडे, देखिये हासिल किया ये मुकाम

0

The Railway Men: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन स्टारर वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर तड़का है. जिसको दर्शकों की तरफ से खूब पसंद किया गया. जिसके बाद द रेलवे मैन नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे सफल इंडियन सीरीज बन गई चुकी है. इस सीरीज ने देखते ही देखते अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. वहीं, इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

नेटफ्लिक्स पर हासिल किया ये मुकाम

बता दें कि वेब सीरीज द रेलवे मैन के सफलता की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि नेटफ्लिक्स सीरीज़ और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन – द रेलवे मेन, साहस की कहानी, नेटफ्लिक्स पर भारत में डेली टॉप 10 में 100 दिन पूरे करती है. नेटफ्लिक्स ने आगे लिखा कि 36 देशों में साप्ताहिक टॉप 10 में ट्रेंड करती है. किसी भारतीय श्रृंखला के लिए अब तक का सर्वाधिक!

ये भी पढ़ें: Bhojpuri अभिनेत्री ने दी बड़ी खबर, Nidhi Jha का बेबी बंप के साथ तस्वीरें वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या है ‘द रेलवे मैन’ की कहानी?

बता दें कि ‘द रेलवे मैन’ की कहानी भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों की कहानी पर आधारीत फिल्म है. जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. सीरीज की कहानी इन चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इस वेब सीरीज का निर्देशन शिव रवैल किया है. वहीं इस वेब सीरीज में आर माधवन के अलावा दिव्येंदु, के के मेनन और बाबिल खान भी दिखाई दिए है.

ये भी पढ़ें:- Miss World 2024 का आज होगा ग्रैंड फिनाले, जानिए कब और कहां आप भी देख सकेंगे ये लाइव इवेंट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.