रक्षक बन गया भक्षक, चोर और पुलिस ने मिलकर उड़ाया यात्री का सामान, जांच जारी

0

Karnataka police: कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप कहेंगे कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उम्मीद किसे की जाए. दरअसल, बेंगलुरु के चिक्काबल्लापुरा रेलवे पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल ने यात्रियों के सामानों को चोरी करने के लिए चोर से ही साठगांठ कर लिया, ताकि वह जुए में हारे गए पैसों की भरपाई कर सके. चोरी की कई शिकायतें पुलिस में दर्ज होने के बाद 37 वर्षीय हेड कांस्टेबल सिद्धारमा रेड्डी और उसके सहयोगी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

रेड्डी का नाम आया सामने

बता दें कि रेलवे पुलिस ने यात्रियों की शिकायतों के बाद विशेष टीम का गठन किया था. रेड्डी के संलिप्त होने की बात तब सामने आई जब केरल के त्रिशूर से बेंगलुरु की यात्रा कर रही 42 वर्षीय महिला यात्री उषा ने पुलिस से शिकायत की कि उसका सामान ट्रेन से खो गया है. उसने कहा कि जब मैं सो रही थी तब उसका सामान गायब हो गया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि जुए में हारे रकम की भरपाई के लिए पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर कीमती सामान चुराया. पुलिस ने चोर की पहचान 38 वर्षीय सबन्ना के रूप में की, जो 2012 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि आगे पूछताछ करने पर उसने अपने साथी रेड्डी का नाम लिया.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

कांस्टेबल हुआ गिरफ्तार

सबन्ना ने पुलिस को बताया कि पुलिस हेड कांस्टेबल उसे बताता था कि ट्रेनों में किसका सामान चोरी करना है. एक बार जब सबन्ना ने सामान चुरा लेता था तो वे लोग लूट का सामान आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे. रेलवे पुलिस कांस्टेबल रेड्डी को शुक्रवार, 3 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि जुए में भारी रकम हारने के बाद रेड्डी और सबन्ना दोनों गहरे कर्ज में डूब गए थे. उन्होंने अपने वित्तीय संकट से निपटने के लिए यात्रियों के कीमती सामान चुराने का फैसला किया. रेड्डी को विभागीय जांच चलने तक सेवा से निलंबित कर दिया गया है. जांच के परिणाम के आधार पर रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.