UP में नहीं थम रहा ट्रांसफर का सिलसिला, Yogi सरकार ने बदले कई DM-SDM, यहां देखें लिस्ट

0

UP IAS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है. प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. जिसके तहत कई जिलों के जिला पदाधिकारी और उपजिलाधिकारियों को बदल दिया गया है. सरकार ने कुल दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. अधिसूचना के मुताबिक महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह मथुरा के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.

कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए

इसी तरह, आईएएस एम. देवराज, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सेवा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद सौंपा गया है.

इन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी

सूची के अनुसार, पार्थ सारथी सेन शर्मा, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सेवा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर रहते हुए आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

झाँसी और बरेली के डीएम का तबादला

वहीं आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक के पद पर कार्यरत थीं. इसके साथ ही प्रदेश की विशेष सचिव आईएएस अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को अब सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को भी पदोन्नत कर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, झांसी के जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार को बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.