Maharashtra में नहीं थम रहा मौत का तांडव, नांदेड़ में अब तक 36 लोगों की मौत, विपक्ष हमलावर

0

Nanded Death: महाराष्ट्र से बहुत दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में पिछले 36 घंटे में 16 नवजात समेत कुल 36 लोगों की मौत हो गई है. वहीं यह खबर आने के बाद सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं सवालों के घेरे में आ गई हैं. अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गया है. एकनाथ सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है, विपक्षी दल कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने इसको लेकर निशाना साधा है.

सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर जताया दुख

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने नांदेड़ में हो रही मौतों को लेकर अपने आधिकारिक एक्स पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि एकनाथ शिंदे की यह ट्रिपल इंजन की खूनी सरकार है. ED,CBI और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर कोविड में अच्छा काम कर रही उद्धवजी की सरकार को गिराने का काम भाजपा ने किया है. ये जो जानें गईं हैं उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

सुप्रिया ने आगे लिखा कि CM को तुरंत उस विभाग के मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. कुल 31 मरीजों की मौत हुई जिनमें 16 नवजात बच्चे हैं. उन बच्चों की माँ को क्या जवाब देंगे आप. इन मौतों के लिए राज्य सरकार पर केस दर्ज किया जाए. मुझे ऐसा लग रहा है उन बच्चों का खून किया गया है. आखिर उनका क्या गुनाह था?

ये भी पढ़ें- ISIS के नाम पर ISI करने जा रही है भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, निशाने पर प्रमुख धार्मिक स्थल

महाराष्ट्र सरकार पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि कांग्रेस नेता विजय वेद्दतीवॉर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि ऐसा इसलिए हुआ है. क्योंकि सरकार ने आपातकालीन मेडिकल की सप्लाई नहीं की है. वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने भी राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है. दरअसल नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अभी एक दिन भी नहीं हुआ है, वहीं दूसरी ओर छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल में 2 नवजात शिशुओं सहित 8 मरीजों की मौत की घटना सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कालिख पोतने जैसी है. यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल की घटना के बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं हुआ है। मैं मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ये भी पढ़ें- 104 साल की महिला Dorothy Hoffner ने 13,500 फीट से लगाई छलांग, बोलीं- सर्टिफिकेट का इंतजार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.