CPL में खेलेगा IPL का सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी! बनेगा कैरेबियन धरती पर खेलने वाला दूसरा भारतीय
CPL 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम एसटी किट्स और नेविस पैट्रियट्स में शामिल हो गए हैं. आपको बता दें कि अगर अंबाती रायडू इस कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.
CPL में दिखेंगे भारत के अंबाती रायडू
बता दें कि भारत के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक अंबाती रायडू आने वाले दिनों में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. अंबाती रायडू को एसटी कीट्स और नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम में शामिल किया है. हालांकि, बीसीसीआई के प्रस्तावित नियम के मुताबिक, कोई भी क्रिकेटर रिटायरमेंट के तुरंत बाद किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस नियम को लागू नहीं किया गया है. अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा रायडू पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, तो वह प्रवीण तांबे के बाद सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!
IPL में रायडू के हैं शानदार आंकड़े
गौरतलब है कि अंबाती रायडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेली 55 वनडे पारियों में 47 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. आईपीएल में खेलते हुए रायडू ने 6 बार अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है. 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अंबाती रायडू ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ आईपीएल खिताब जीता, जबकि 2018, 2021 और 2023 में रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीती। ऐसे में रायडू को टी20 क्रिकेट में काफी भाग्यशाली खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.