West Bengal: राजनीति की वजह से बंगाल की धरती हमेशा से लाल होते रही है. पहले जब राज्य में कम्युनिस्ट पार्टी का शासन था, तब भी खूब राजनीतिक हत्याएं होती थी. उसके खिलाफ लड़कर सत्ता में आई ममता बनर्जी के शासन में भी वहीं हो रहा है. अब भी राजनीतिक हत्याएं और हमले हो रहे हैं, बंगाल की धरती अभी भी रोज लाल हो रही है.
दरअसल पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित महिला की उम्र 50 वर्ष है, वह चंडीतला के भगवतीपुर की रहने वाली है. महिला का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. महिला का आरोप है कि पहले भी उसके ऊपर कई बार हमला हो चुका है. दरअसल पीड़ित महिला पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी के बूथ एजेंट के तौर पर काम कर चुकी है.
महिला ने लगया टीएमसी पर आरोप
दरअसल पीड़ित महिला ने उसके ऊपर हुए हमले का आरोप प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि टीएमसी के लोग उसके ऊपर हमला कर रहे हैं. बता दें कि महिला पर एसिड अटैक शुक्रवार रात को भी उसके ऊपर किया गया. परंतु पुलिस उसकी शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रही है. उसने बताया कि वह इतनी प्रताड़ित हो चुकी है कि एक बार वह आत्मदाह का प्रयास कर चुकी है. दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिकायत मिलने के बाद मामले में संज्ञान लिया है. घटना की जांच के लिए दो लोगों की कमेटी बनाई गई है. वहीं पैनल इस बात की भी जांच करेगा कि पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan का बदला अंदाज आया सामने, यशराज फिल्म्स ने जारी किया Tiger 3 का वीडियो
तृणमूल ने खारिच किए सभी आरोप
दरअसल महिला आयोग ने कहा कि वह पीड़ित महिला, उसके परिवार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेगा. वहीं समिति की ओर से हर आवश्यक पहलू पाए जाने पर अफसरों के बात की जाएगी. महिला आयोग की तरफ से कहा गया कि सेरामपुर वॉल्श सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों को निराधार बताया गया है. टीएमसी ने कहा कि पीड़ित महिला से उनका कोई लेना-देना नहीं है, यह भजपा की अंदरूनी लड़ाई है.
ये भी पढ़ें- Ajit Pawar को मनाने में जुटी भाजपा, CM Eknath ने जारी की संरक्षक मंत्रियों की नई लिस्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.