भारत में यहूदियों का इतिहास है पुराना, 1940 में संख्या लगभग थी 50 हजार, सेना में भी दी सेवाएं

0

Israel News: भारत सभी धर्म के लोगों का सम्मान करने वाला देश है. यहा सभी धर्म को मानने वाले लोग निवास करते हैं. हिंदू बाहुल्य होने के बाद भी भारत कभी धार्मिक आधार पर किसी के साथ भेदभाव किया जाता है. इस देश के इतिहास में वर्णन है कि यहां सभी धर्म के लोगों को फलने-फूलने का मौका मिला. यहूदी समुदाय के लोग इस समय पूरे विश्व में नफरत के शिकार हो रहे थे, भारत में निवास करने में उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी. इस लिए भारत के सभी क्षेत्रों में यहूदी निवास करते है.

सभी क्षेत्रों में पाए जाते है यहूदी

तो आज हम बताने वाले है भारत में रहने वाले यहूदियों की कहानी. भारत में तीन तरह के यहूदी समुदाय रहते है. पहले नंबर पर आते है पश्चिमी भारत के बेने इस्राएली यहूदी. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के बगदादी यहूदी. तीसरे नंबर पर केरल के कोचीन यहूदी आते हैं. हालांकि, इसके अलावा पूर्वोतर भारत के बेनेई मेनाशे यहूदी और आंध्र प्रदेश के बेने एफ्रैम यहूदी भी भारत में निवास करते है. आंध्र प्रदेश में रहने वाले यहूदी तेलुगु भाषा बोलते है. इसलिए कुछ लोग इन्हें तेलुगु यहूदी कहते है. मणिपुर और मिजोरम में निवास करने वाले बेनेई मेनाशे यहूदी समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वज इजरायल से भारत में आए थे.

ये भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह पर Supreme Court ने 3-2 से दिया फैसला, मान्यता देने से किया इनकार, सरकार को कमेटी बनाने का निर्देश

भारतीय सेना में रहे है यहूदी

भारत में यहूदियों के आगमन लगभग 2000 साल पहले हुआ था, लेकिन यह केवल मन्यता है. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यबूदियों ने पहली बार भारत में केरल के मालावार तट पर कदम रखा था. जिसके बाद वे लोग भारत के सभी हिस्से में जाकर बस गए. जर्मन न्यूज डीडब्लू की रिपोर्ट का माने तो , 1940 के आस-पास भारत में यहूदी धर्म के मानने वाले लोगों की संख्या लगभग 50 हज़ार थी. सबसे बड़ी बात है कि यहूदी सेना में भी रहे हैं. जे.एफ.आर. जैकब नामक यहूदी धर्म के मानने वाले व्यक्ती भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा की थी. 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी.

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage पर Supreme Court का फैसला, CJI बोले- इसे मान्यता देना हमारे बस में नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.