The Great Khali news: ग्रेट खली से भी एक इंच बड़ा युवक, खाता है पांच लोगों जितना खाना, फिर भी संघर्षों भरा जीवन !

यूपी में ग्रेट खली से भी लंबा युवा है जिसका नाम सीरज है. जिसकी उम्र मात्र 18 साल है. वहीं इसकी लंबाई 7.2 फिट की है. जिसके सामने हर इंसान, दरवाजे, चीजें मानों बौनी नजर आती हो

0

The Great Khali news: आपने भारत के WWE रेसलर ग्रेट खली (The Great Khali) के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताएंगे जिसने द ग्रेट खली (The Great Khali) को भी पीछे छोड़ दिया है.

उम्र 18 साल, लंबाई 7.2 फिट

तस्वीर में जो आप देख रहे है ये ग्रेट खली (The Great Khali) से भी लंबा युवा है. ये युवा हमीरपुर के अंतिम गांव का पुरवा इचौली का रहने वाला है. जिसका नाम सीरज (Seeraj) है. जिसकी उम्र मात्र 18 साल है. वहीं इसकी लंबाई 7.2 फिट की है. जिसके सामने हर इंसान, दरवाजे, चीजें मानों बौनी नजर आती हो.

संघर्षों से भरा है जीवन

सीरज (Seeraj) का जीवन दूसरे लोगों की तरह आसान नहीं है. क्योंकि उनकी लंबाई ही उनकी परेशानी बनी हुई है. जिससे उन्हें रोजाना जूझना पड़ता है. क्योंकि ना तो उनके नाप का जूता मिलता है ना पलंग, ना ही कपड़े. जिसके चलते उन्हें सब कुछ कस्टमाइज करवाना पड़ता है. लेकिन ये भी आसान नहीं है. क्योंकि सीरज (Seeraj) एक अमीर घर से ताल्लुक नहीं रखता है. सीरज (Seeraj) के पिता और मां सामान्य किसान हैं. सीरज (Seeraj) की लंबाई पर उनके पिता ने बताया कि साल 2009 के बाद से ही उनके बेटे की लंबाई और चौड़ाई में बहुत बड़ा बदलाव दिखाई दिया.

आर्मी में जाना चहाता है सीरज

सीरज (Seeraj) ने बताया कि 2019 में हाईस्कूल (High School) कि परीक्षा के बाद वे आर्मी (Army) में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. जिसके चलते वे कई सालों से गांव के करीब 10 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं.

पांच लोगों जितना खाता है खान

सीरज (Seeraj) की डाइट के बारे में जानकर अच्छे-अच्छे चौंक जाते हैं. सीरज ने बताया कि करीब 14 साल की उम्र के बाद से ही उन्हें अचानक ज्यादा भूख लगने लगी. और वे छह रोटी की जगह 20 रोटी, ढाई लीटर दूध के साथ एक किलो मिठाई खाने लगे. इसके बावजूद वे हमेशा भूखे रहते हैं.

माता-पिता की परेशानियां

पिता के पास पांच बीघा खेत है. लेकिन फसल न होने की चलते उन्हें मजदूरी भी करनी पड़ती है. वहीं अपनी गरीबी का दर्द बयां करते हुए सीरज की मां ने बताया कि सीरज की लंबाई बढ़ने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी दिनचर्या के काम में आती है. जैसे नाश्ते में ढाई लीटर दूध, 18 से 20 चूल्हे की रोटी बनाने में, करीब आधा किलो चावल, पांच लोगों जितनी सब्जी सिर्फ सीरज के लिए बनानी पड़ती है.

एक क्विंटल तक उठाते हैं वजन

पिता ने सीरज की अच्छाइओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनके बेटे ने आजतक कोई भी नशा नहीं किया. खेतों में काम करते वक्त सीरज एक क्विंटल वजन आसानी से उठा लेता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.