भारतीय Hockey का स्वर्णिम युग, पुरुष टीम ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब

0

Indian Hockey Team: भारत में खेल को लेकर अलग लेवल का क्रेज़ रहता है. भारत में प्रमुख रूप से क्रिकेट को त्योहार की तरह देखा जाता है, परंतु कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा नहीं खेल रही है, वहीं भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी आजकल बुलंदियों पर है. बीते शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. जीत के साथ ही रविवार को पुरुष हॉकी टीम के लिए अच्छी खबर आई है. अंतराष्ट्रीय हॉकी संघ ने वैश्विक रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

जीत के साथ भारत की रैंकिंग सुधरी

भारत ने चेन्नई में हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराने के बाद भारत 2771.35अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे पायदान पर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 उपविजेता बेल्जियम 2917.87 अंकों के साथ है. तो वहीं रैंकिंग में तीन बार के विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स 3095.90 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी 2680.04 अंकों के साथ इंग्लैंड (2763.50 अंक) से नीचे पांचवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान में Seema और पाकिस्तान में Anju ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, जश्न मानते दोनों का वीडियो वायरल

भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग

पिछले कुछ सालों से भारतीय हॉकी टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. पुरुष हॉकी टीम का कमान हरमनप्रीत सिंह संभाल रहे है, तो वही क्रेग फुल्टन मुख्य कोच की भूमिका काफी अच्छे से निभा रहे है. पिछले कुछ सालों के उपलब्धियों की बात करे तो टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कांस्य पदक और 2022 कामनवेल्थ खेल ने रजत पदक जीता है. बता दें की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जीत के साथ, पुरुष हॉकी टीम टूर्नामेंट का सबसे सफल टीम बन गई है. भारतीय हॉकी संघ ने पुरुष हॉकी टीम के जीत के बाद घोषणा कि है की टीम में मौजूद सभी सदस्यों को 3 लाख रुपया और सपोर्टिंग स्टाफ को 1.50 लाख नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, वही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारतीय पुरुष टीम को बधाई दिया और टीम को 1.1 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- पूर्व Big Boss प्रतिभागी Urfi Javed का चेहरा हुआ ख़राब, इंस्टाग्राम पर साझा किया तस्वीर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.