Australia के पूर्व कप्तान पर चढ़ा Rinku Singh का भूत, 5 गेंदों में जड़े 5 छक्के, देखें Video

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. जहां बुधवार (23 अगस्त) को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने धमाल मचा दिया. दरअसल, फिंच ने पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाने का बड़ा कारनामा किया है. फिंच के इन छक्कों से क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के पांच छक्कों की याद आ गई है. वहीं, इस कारनामे के बाद उनके छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एरोन फिंच ने पांच छक्के लगाए

यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने कैलिफोर्निया नाइट्स की ओर से खेलते हुए यह कमाल किया. जहां उन्होंने न्यू जर्सी लीजेंड्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए. जिससे एक बार फिर सभी को रिंकू सिंह की याद आ गई. फिंच की आक्रामक बैटिंग देखकर दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हुआ.

दरअसल, फिंच ने ये पांच छक्के क्रिस बार्नवेल की गेंदबाजी में लगाए. जहां उन्होंने पहले 7वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर और फिर 9वें ओवर में तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर ये कारनामा किया. इस तरह उन्होंने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

31 गेंदों में 75 रन की पारी खेली

मैच में एरोन फिंच ने 31 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. फिंच की पारी के दम पर कैलिफोर्निया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाए. लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यू जर्सी की टीम ने दो गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यू जर्सी की ओर से भारतीय बल्लेबाज नमन ओझा और यूसुफ पठान ने शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें- मौत के बाद जिन्दा हुए Cricketer Heath Streak, मौत की खबर पर किया रिएक्ट, Sehwag ने कहा- YAMRAJ को शुकिया!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.