‘One Nation-One Election’ समिति की पहली बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति Ramnath Kovind के आवास पर होगी मीटिंग

0

One Nation One Election: संसद के आगामी विशेष सत्र को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। संसदीय कार्यसमिति ने आगामी सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन कानून बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया है। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। आठ सदस्यों की कमेटी में गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, हरिश साल्वे, संजय कोठारी, सुभाष कश्यप, गुलाम नबी आजाद, और एन. के. सिंह को भी शामिल किया है। आज कमेटी के इन सदस्यों की पहली मीटिंग पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर होने के कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है, कि यह मीटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से बीते दिनों मुलाकात की थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें “एक राष्ट्र, एक चुनाव” को लागू करने के प्रभावी तरीके का पता लगाने के लिए एक समिति का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जो कि 1967 तक यही स्थिति थी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार दोपहर को एक साथ चुनाव पैनल के प्रमुख राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

1967 की तर्ज पर चुनाव कराने की कवायद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2014 से  एक साथ चुनाव के विचार के प्रबल समर्थक रहे हैं, जिसमें स्थानीय निकायों के चुनाव भी शामिल हैं। उन्होंने लगभग निरंतर चुनाव चक्र के कारण होने वाले वित्तीय बोझ और मतदान अवधि के दौरान विकास कार्यों को झटका लगने का हवाला दिया है। कोविंद ने भी मोदी के विचार को दोहराया था और 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद इस विचार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। पूर्व राष्ट्रपति, जो इस समिति का नेतृत्व करेंगे, व्यवहार्यता और तंत्र का पता लगाएंगे कि देश कैसे एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव कराने की स्थिति में वापस आ सकता है, जैसा कि 1967 तक होता था।

ये भी पढ़ें- Vishal Aditya Singh बहुत समय बाद आएंगे शो नजर , पांच साल बाद फिर से करेंगे एंटरटेन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.