Maratha Reservation की आग पहुंची शिवसेना शिंदे गुट तक, दो सांसदों ने पद से दिया इस्तीफा

0

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर मांग तेज हो गई है. वहीं मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब हिंसा भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच मराठा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाते हुए शिवसेना शिंदे गुट के हिंगोली से सांसद हेमंत पाटिल और नासिक से सांसद हेमंत गोडसे ने अपने सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया है. पाटिल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि लोकसभा अध्यक्ष अपने दफ्तर में उपस्थित नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपना इस्तीफा कार्यालय सचिव को सौंप दिया. वहीं हेमंत गोडसे ने अपना इस्तीफा सीएम एकनाथ शिंदे को भेजा है. दरअसल दोनों सांसदों को एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता है.

हेमंत पाटिल ने आंदोलनकारियों को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि महाराष्ट्र के यवतमाल में मराठा समुदाय के आंदोलनरत सदस्यों ने सांसद पाटिल को लोकसभा की सदस्यता से कथित तौर पर इस्तीफा देने को कहा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हेमंत पाटिल ने मौके पर ही अपना इस्तीफा तैयार किया और आंदोलनकारियों को सौंप दिया. वहीं सांसद पाटिल ने खुद को मराठा समुदाय का कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैं दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दूंगा. उन्होंने कहा कि कई मराठा युवाओं ने पिछले कुछ दिनों में आरक्षण के लिए आत्महत्या की है. हेमंत पाटिल ने कहा कि पद आते-जाते रहेंगे, लेकिन समुदाय हमेशा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि समुदाय की स्थिति आर्थिक और शैक्षणिक रूप से बदतर हो गई है. इसलिए मराठों को आरक्षण मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

शिवसेना शिंदे गुट के दुसरे सांसद ने भी मराठा समुदाय के पक्ष में दिया इस्तीफा

बता दें कि नासिक से शिवसेना शिंदे गुट के सांसद हेमंत गोडसे ने अपना इस्तीफा तब तैयार किया. जब उनसे अनशन पर बैठे मराठा प्रदर्शनकारियों ने मराठा आरक्षण पर अपना रुख साफ करने को कहा. सांसद गोडसे ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिंदे को सौंप दिया. साथ ही उन्होंने अपील की कि मराठा समुदाय को जल्द से जल्द आरक्षण दिया जाए. सांसद हेमंत गोडसे ने कहा कि मराठा समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Sanjay-Sisodia के बाद ED का Kejriwal को समन, आबकारी नीति मामले में 2 नवंबर को होगी पूछताछ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.